मिशन मोदी राष्ट्रीय संघ

संबंध-डेमोक्रेसी डेवलपमेंट राष्ट्रीय संघ ट्रस्ट

About Us

We believe in a society and economy driven by values, not profits.

“Mission Modi Rashtriya Sangh” was a thought inspired by the commendable work done by Hon’ble Shri Narendra Modi as the Chief Minister of Gujarat, who installed Shri Modi as the Prime Minister of the country in 2014 and gave a visionary leader to the country. Within no time, Mr. Narendra Modi started the work of dynamizing the autocratic power with his diligent working style. In 2016, “Mission Modi Rashtriya Sangh” rose from an idea and took the form of a mission and did a commendable job of uniting the country’s enlightened class.At the same time, by reaching the less educated sections of the country, he did a commendable job of making the policies of the Modi government accessible through public awareness campaigns, which benefited lakhs of people.
In the future, the aim of the Sangh is to see Prime Minister Shri Narendra Modi as the Prime Minister of the country once again in 2024.

What We Believe

Our Vision

“Mission Modi Rashtriya Sangh” is a group of people highly influenced by the dynamic leadership of Hon’ble Prime Minister Sh. Narinder Modi . This sangh has been spreading the future vision of this great leader among masses, be it creative steps taken for the upliftment of women, poor, backwards, national integration,economic growth of the country, digitization, effective foreign policy, decision making capabilities and many more. Policies like Make-in-India has created avenues for the nation to be a five trillion economy. Timely and proactive steps taken by this leader during covid pendamic has been proved the potential of resources of the country. This great leader has rewritten the definition of leadership for future and has been given clear signals that orthodox type of politics will not work in this country. Mr. Modi has given a blend of modern politics mixed with our great ancient culture equipped with allround development. Taking above the party politics, even opponents appreciate the way this Saint and Fearless Leader is leading the country. Moto of MISSION MODI RASHTRIYA SANGH is to connect like minded forces in the country to ensure once again dynamic leadership of this great leader to this Nation.

Our Mission

भारत के अध्यात्मिक ज्ञान और दर्शन ने भारतवर्ष को न केवल उदात जीवन दिया है। बल्कि इसे परम् वभैव पर भी स्थापित कर विश्व गुरू बनाया था। भारतीय संस्कृति विश्व को एक कुटुम्ब के रूप में मानती है। और हमेशा विश्व के कल्याण की कामना करती है। जो एक श्रेष्ठ संस्कृति का परिचालक है। हमारा देश प्राचीन काल से ही अध्यात्म गुरू के रूप में संसार का मार्ग दर्शन कर रहा है। भारतीय ग्रंथों ने समस्त संसार को ज्ञान और विज्ञान की शिक्षा दी है। भारत की शौर्य गाथा तथा धन संपदा भी पूरे विश्व में अतुल्नीय रही है। इतना सुसंस्कृत, समृद्ध, शक्तिशाली, सुसंगठित होने के बाद भी भारत विश्व के प्रथम तीन शीर्ष स्तर पर शुशोभित नहीं है, इसका बड़ा कारण राजनैतिक नेतृत्व ऊंच नीच, भेदभाव, जाति धर्म की विचारधारा प्रवाह कर समाज का बंटवारा किया, जिसकी वजह से हमें गुलामी तक का दंश झेलना पड़ा। भारत वर्ष कहने को स्वतंत्र हुआ पर सांस्कृतिक, आर्थिक, समाजिक, राजनैतिक रूप में हम स्वतंत्र नहीं हो सके। इस बीच एक नयी रोशनी का उदय हुआ। इस नयी रोशनी में रूप में माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का राजनैतिक नेतृत्व देश को वर्ष 2014 में प्राप्त हुआ। और मोदी जी के हाथों में राष्ट्र की बागडोर आयी। यह कोई सामान्य घटना नहीं बल्कि इसे दैवीय शक्ति का निर्णय ही कहा जायेगा। अन्ततः वर्ष 2019 में जनता ने फिर एक बार मोदी सरकार के नारे को मजबूत कर दिया। विपक्षी दलों की एकजुटता के बाद भी मोदी लहर जमकर चली। 48 वर्ष के बाद किसी एक दल को लगातार दूसरी बार बहुमत से सकार बनाने का जानादेश मिला। भारत निर्माण के लिए केवल इतना ही काफी नहीं था। अभी भव्य इमारत बनाने का का बाकी है।

 इस नाते सभी अक्षांओं को पूरा करने के लिए ‘‘मिशन मोदी राष्ट्रीय संद्य़’’ का प्रत्येक सदस्य इस भव्य इमारत की एक, एक ईंट बनने के लिए संकल्पित हैं। मोदी जी के नेतृत्व में पूरा संसार भारत वर्ष को विश्व गुरू मानने के लिए मान्य होता जा रहा है। जिस प्रकार कश्मीर का कायाकल्प किया तथा चीन व पाकिस्तान के साथ ऑंख से ऑंख मिलाकर देश ने बात की संयुक्त राष्ट्र संद्य में अपनी दावेदारी पेश की उससे राष्ट्रवाद की अवधारणाा सदा के लिए सुदृढ़ हो गई। उससे देश्ज्ञ के नागरिक अशवस्त हो चुके है कि अपना राष्ट्र सुरक्षित हाथों में है। माननीय मोदी जी के व्यक्ति, कार्यों व नितियों से प्रभावित होकर जो लोग चाहते हैं कि मोदी जी ही पुनः देश के प्रधानमंत्री बने, परन्तु संगठनात्मक रूपसे वे कहीं संगठित नहीं हैैं ऐसी विखरी शक्तियों को एकजुट कर अनेकों प्लेटफार्म प्रदान करके ‘‘मिशन मोदी राष्ट्रीय संद्य’’ का मुख्य उद्देश्य है।
– जनमानस को मोदी बनाना और मोदी बनना ही वास्तव में ‘‘मिशन मोदी राष्ट्रीय संद्य स्वंय का संकल्प है।
– प्रधानमंत्री जी के सशक्त नेतृत्व में देश विश्वव्यापी अर्थव्यवस्था भ्रष्टाचार मुक्त शासन, सामाजिक सहभागिता और राष्ट्रवाद के प्रति ‘‘मिशन मोदी राष्ट्रीय संद्य’’ प्रतिबद्ध है।
– सरकार योजनायें बनाती है। और उसे लागू करती है। किन्तु जनता उस पर कितना ध्यान देती है यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है। समान्यतः इस दिशा में कोई ठोस कार्य नहीं होता है। जन जागरूकता बढ़ाने के लिए सभी प्रकार के संचार माध्यमों सामूहिक प्रयासों शिक्षण प्रशिक्षण, संकट-प्रबंधन, एवं स्वास्थ्य हेतू संभावित प्रयासों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना संकल्पित लक्ष्य है।
– लोक सेवा में बुनियादी बदलाव के संबंधा में सरकार को फीड़ बैक देना।
– लोकसभा चुनावों और विधानसभा चुनावों के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध उम्मीदवारों काएक पैनल तैयार कर मोदी जी को प्रस्तुत किया जाना है।
-एक बूथ पर व लोगों की टीम बनाते हुुए प्रत्येक लोकसभा क्षेत्रत्र में 21,000 हजार कार्यकर्ताओं की सुप्रशिक्षित टीम तैयार की जा रही है। ये टीम विभिन्न स्थानों एवं स्तरों पर भिन्न भिन्न माध्यमों से अपने क्षेत्र मेें डेढ़ से तीन लाख नये वोटरों को जोड़ेगी। जो आने वाले लोकसभा चुनावों ओर विधानसभा चुनावों में मत डालेंगे।
– ‘‘मिशन मोदी राष्ट्रीय संद्य’’ पूरे भारतवर्ष में कार्य करेगा। बिना किसी भेदभाव जाति, धर्म, वर्ण, लिंग समाज के समस्त वर्गो के लिए समान रूप से कार्य करेगा।
– मानव श्रृंखला मतदान भारत निर्माण सामाजिक समर्थन अभियान मोदी के समर्थन में युवा खोज खेल प्रतिभा, खोज कला प्रतिभा, मोदी विजय यात्रा अश्वमेद्य यज्ञ आदि अनुष्ठानों के माध्यम से मोदी जी के सपनों का साकार करने के लिए कार्य करेगा।
– व्यायाम, योगासन और वनस्पतियों से जीवन को संयम में लौटाने के लिए शिवरों का आयोजन करना।
– खुले में शौच को रोकना प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित करना तथा कचरे का उचित ढंग से निस्तारण में सहयोग देना। इसके साथ- साथ विभिन्न बिमारियों और सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करना व शिवर लगाना।
– समस्त जनकल्याणकारी एवं सामाजिक विकास हेतू व सभी सरकारी कार्यक्रम परियोजनओं जो जनकल्याण के हेतू हो भारत राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित करना। तथा जन जनतक पहुंचाना।
– दैवीय आपदाओं सूखा, बाढ, कोरोना महामारी, अग्निकांड, भूंकप आदि से प्रभावित लोगों की सहायता का प्रयास करना।
-देश के होनहार प्रतिभाअेां, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनैतिज्ञों एवं उत्कृष्ठ सेवाओं में ईमानदार अधिकारियों, कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए नागरिक सम्मान व प्रशस्ति पत्र तथा पुरस्कार प्रदान करेगा।
-दलित एवं अति पिछड़ी अनुसूचित जाति, एवं जनजाति OBC के SC, ST, OBC  उत्थान के लिए कार्य करना।

– ‘‘मिशन मोदी राष्ट्रीय’’ एप के द्वारा प्रचार प्रसार आधुनिक माध्यम अपनाकर 350 लोकसभा क्षेत्रों में मोदी जी की योजनाओं का विस्तार किया जायेगा। सोशल नेटवर्क को सुदृढ़ कर 350 लोकसभा क्षेत्र में लगभग 20 करोड़ लोगों को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।
– वर्ष 2025 तक फाईव ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था में र्स्टाटअप इंडिया के साथ युवाओं केा जॉव खोजने के बजाय जॉव देने वाला बनाने की मुहिम में समय समय पर बैठकों का आयोजन करना।

CONTACT US

Phone: +91 9459600021
Email:missionmodiindia@gmail.com

Registration Office: Aghar Tehsil and District Hamirpur(H. P.)-176041

Central Office: Plot No. 23 Lane No. 2 Sangam Vihar Dharampura Najafgarh New Delhi

Copyright © 2023 MissionModi. All Rights Reserved.

× How can I help you?